Madhya Pradesh Samuh Bima Yojana Scheme Kya Hai?

 मध्य प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को एक अच्छी बीमा योजना लागू की गई है। यह बीमा सह बचत योजना है।

इसे मध्य प्रदेश में कर्मचारी वर्ग के लिए बहुत हितकारी माना जा रहा है।

Karmchari bima yojana MP


नवीन शिक्षक संवर्ग के लिए मध्य प्रदेश समूह बीमा सह बचत योजना 2003

योजना का उद्देश्य अत्यंत कम मूल्य पर शासकीय सेवकों के परिवार को शासकीय सेवक की मृत्यु पश्चात् बीमा राशि एवं बचत राशि तथा सेवा समाप्ति / सेवानिवृत्ति / सेवात्याग की स्थिति में उच्चतम शेष उपलब्ध कराना है. नवीन शिक्षक संवर्ग में आने के बाद अध्यापकों का भी GIS के अंतर्गत कटौत्रा प्रारम्भ हो गया है.

इस की अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो शाला दर्पण ब्लॉग पर पढ़ सकते हैं।



Comments

Popular posts from this blog

Apratyashit Truti Shiksha Portal Samadhan