मध्य प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को एक अच्छी बीमा योजना लागू की गई है। यह बीमा सह बचत योजना है। इसे मध्य प्रदेश में कर्मचारी वर्ग के लिए बहुत हितकारी माना जा रहा है। नवीन शिक्षक संवर्ग के लिए मध्य प्रदेश समूह बीमा सह बचत योजना 2003 योजना का उद्देश्य अत्यंत कम मूल्य पर शासकीय सेवकों के परिवार को शासकीय सेवक की मृत्यु पश्चात् बीमा राशि एवं बचत राशि तथा सेवा समाप्ति / सेवानिवृत्ति / सेवात्याग की स्थिति में उच्चतम शेष उपलब्ध कराना है. नवीन शिक्षक संवर्ग में आने के बाद अध्यापकों का भी GIS के अंतर्गत कटौत्रा प्रारम्भ हो गया है. इस की अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो शाला दर्पण ब्लॉग पर पढ़ सकते हैं।
शिक्षा पोर्टल लागिन में अप्रत्याशित त्रुटि का समाधान कैसे करें जब हम education पोर्टल या शिक्षा पोर्टल के पासवर्ड को लम्बे समय तक नहीं बदलते तो अक्सर हमें लागिन के समय सब कुछ सही होने पर भी अप्रत्याशित त्रुटि का मेसेज आता है. जब यह message desktop पर दिखाई देता है तो समझ नहीं आता कि अब क्या करना चाहिए. इसके लिए एक सबसे बढ़िया सुझाव है कि आप पाने पासवर्ड को बदल लीजिये. शिक्षा पोर्टल का पासवर्ड कैसे बदलते हैं? शिक्षा पोर्टल के पासवर्ड को हम सीधे ShikshaPortal पर ही बदल सकते हैं. अगर हम यहाँ नहीं बदल पाते तो EducationPortal पर जाकर भी इसे change करना possible है. जब एक बार आप अपना कूटशब्द change कर लें तो इसे हमेशा याद रखिये. Shiksha Portal Login के संबंध में ज्यादा जानकारी प्राप्त करना है तो शाला दर्पण ब्लॉग पर जाइए: Shiksha portal login kese kare
छात्र सांख्यिकी प्रपत्र फॉर्मेट पीडीऍफ़ में डाउनलोड करें . प्रत्येक प्राइमरी और मिडिल स्कूल प्रभारी हर माह बच्चों की जानकारी संख्यात्मक रूप में जन शिक्षा केंद्र और बीआरसी ग्रुप में भेजते हैं. सभी हाई स्कूल और हायर सेकेण्डरी स्कूल में भी बच्चो का रिकॉर्ड बनाया जाता है. हर महीने भरने वाले छात्र माहवार सांख्यिकी प्रपत्र जिसमें प्रत्येक कक्षा में दर्ज सभी बच्चों की जातिवार बालक-बालिका वार जानकारी होती है. इस उपयोगी प्रपत्र का यहाँ पीडीऍफ़ और एक्सेल शीट में फॉर्मेट दिया जा रहा है. आप इसे किसी भी कंप्यूटर से डाउनलोड करके उपयोग कर सकते हैं. EXCEL SHEET में अपनी जरुरत अनुसार CHANGE भी कर सकते हैं. आप अपने कंप्यूटर में एक student statistics table भी बना सकते हैं. इस फॉर्मेट की जानकारी इस वेबसाइट पर उपलब्ध है: शाला दर्पण छात्र सांख्यिकी प्रपत्र फॉर्मेट पीडीएफ एक्सेल शीट में
Comments
Post a Comment